how to edit pan application after payment

how to edit pan application after payment | edit pan application form online Free 2023

how to edit pan application after payment

जब पैन कार्ड अप्लाई करते हैं तो एक प्रॉब्लम सबसे कॉमन है How to edit Pan application after payment यानी कि आपने csc के द्वारा या और कोई भी कंपनी जैसे Dogma soft या और कोई कंपनी जिसके द्वारा आप Online Pen Card Apply करने की सर्विस लेते हैं जिसमें पैन कार्ड आप अप्लाई करने के लिए डिजिटल मोड फिजिकल मोड सिलेक्ट करते हैं। और कुछ Detail अगर गलत हो जाती है तो आप सही कर पाऐगे आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढना है।

Digital mode के द्वारा आप पैन कार्ड अप्लाई करते हैं तो बायोमेट्रिक या ओटीपी के द्वारा पैन कार्ड बनाते हैं तो वहां पर आपकी डिटेल आधार कार्ड में जो दी गई है वहां से सिलेक्ट हो जाती है।
Physical mod मैं आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ते हैं और बाद में सभी डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करके जहां पर पैन कार्ड कंपनी का ऑफिस होता है वहां पर आपको पोस्ट के जरिए सेंड करना पड़ता है।

लेकिन जब Physical mod में डॉक्यूमेंट अपलोड करने से पहले आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तब एक स्लिप जनरेट होती है जिसको आप कस्टमर को देती है यदि उस स्लिप में कोई भी गलती हो जाती है तो उसको आप कैसे सही कर सकते हैं यह सब कुछ इस पोस्ट में आपको बताया गया है

अगर अपने Pan Card Apply कर दिया है और अभी तक डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किए गए हैं तो आप इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन कर सकते हैं और अगर आपने Documents अपलोड कर दिये है और आपको पैन जारी कर दिया गया है तब आपके Correction करना पडेगा यदि objection आ जाता है तब भी आप इसकी Details को सही कर सकते है। 

CSC (Common Services Centres) और dogma soft से हमने पैन कार्ड अप्लाई करने की सर्विस ली हुई है। csc और dogma soft में Pan Card Online Apply करने पर अगर कोई डिटेल गलत हो गई तो उसे सही कर सकते है। आप जिस भी कंपनी से पैन कार्ड अप्लाई करने की सर्विस लेते हैं उसका प्रोसेस भी सेम ही होता है।

अपने पैन कार्ड अप्लाई किया है यदि उसमें कोई डिटेल अपने गलत भर दी है तो आप उसको सही कर सकते हैं और साथ ही आपको CSC Pan Card Apply Service और dogma soft Pan Card Apply Service कैसे ले सकते हैं वह भी यहां पर बताया गया है
यदि आप dogma soft पैन कार्ड सर्विस लेना चाहते हैं तो हम से नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं आपको सबसे कम प्राइस में Online Pen Card Apply सर्विस मिल जाएगी

Note :- attention please ( कृपया ध्यान दें )

How to edit Pan application after payment यानी कि आपने csc के द्वारा Pan service लिया है और आपका Payment कट गया है। आप तभी Edit कर पाऐगे जब आप Documents Upload नही किया है और 1-2 दिन में pan objection आ जाऐगा तब आपको Edit का ऑप्सन दिखाई देगा अब आप Edit कर सकते है। थोडा आपको patience (धैर्य) रखना है।

और कोई भी कंपनी जैसे Dogma soft या और कोई कंपनी जिसके द्वारा आप ऑनलाईन पैन कार्ड अप्लाई करने की सर्विस लेते हैं जिसमें पैन कार्ड आप अप्लाई करते है और कोई mistake हो जाती है तो आप तुरन्त ही Edit कर सकते है।

How to edit Pan application after payment CSC UTIITSL

  • सबसे पहले आपको csc आईडी में लॉगिन कर लेना है।
  • ऊपर दिए गए सर्च icon में जाकर आपको PAN टाइप करना है और Search करना है।
  • यहां पर आपको Pan card की 2 सर्विस दी गई है एक NSDL के द्वारा एक UTI के द्वारा
how to edit pan application after payment
how to edit pan application after payment

 

NSDL में आप पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जो कि आपके आधार में डाटा है उसमें जो डिटेल है उससे आपका पैन कार्ड बनता है लेकिन यहां पर हम UTI में यदि एप्लीकेशन भरते समय कोई गलती हो गई है तो उसको ठीक करने के लिए UTI infrastructure technology (PAN card e KYC service) दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर लेना है UTIITSL pen online SERVICES का पोर्टल ओपन हो जाएगा

  • यहां पर आपको निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे
  • information
  • Apply new PAN
  • apply change
  • Pan objection
  • Track PAN
  • dashboard MIS
  • physical document receipt
  • Services
how to edit pan application after payment
how to edit pan application after payment

 

  • यहां पर आपको pen objection पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको objection clearance 49A दिखाई देगा दिखाई देगा
  • आपको Find application under objection पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको list of application under objection की सभी लिस्ट दिखाई देगी
  • यहां पर आपको Edit का ऑप्शन भी दिखाई देगा
  • यहां पर आपको Edit पर क्लिक करना है।

Edit पर क्लिक करने के बाद आपके पास फॉर्म ओपन हो जाएगा इस फॉर्म में डिटेल होगी जो कि आपने पहले भरी गई थी अब यहां से आप कोई भी डिटेल में करेक्शन कर सकते हैं जैसे कि मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आपका नाम, फादर नेम, मदर नेम आपका एड्रेस किसी भी डिटेल में आप करेक्शन कर सकते हैं

how to edit pan application after payment
how to edit pan application after payment

 

यहां पर आपको  सभी दिखाई देगी जैसे:-

  • personal detail
  • documents and payment
  • contact and parent detail
  • address detail
  • other details
  • document upload

आब सभी में सही डिटेल इंटर करके आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है यहां से आपको Slip दोबारा से जनरेट हो जाएगी उसे डाउनलोड कर लेना है या फिर आप प्रिंट भी कर सकते हैं और आपको Download Form पर क्लिक करना है यहां से आपको फॉर्म को डाउनलोड करना है और इस फॉर्म में आपको दो फोटो लगाकर और सिग्नेचर करके आपको अपलोड करना होता है।

how to edit pan application after payment
how to edit pan application after payment

 

how to edit pan application after payment dogma soft Pan

यदि आपके पास में DOGMA SOFT पैन कार्ड अप्लाई करने की सर्विस नहीं है तो आप दिए गए नीचे दिये गए Whatsapp or Email ID से हमसे संपर्क कर सकते हैं आपको बहुत ही कम प्राइस में पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की सर्विस मिल जाएगी

आईडी मिलने पर आपको पैन कार्ड एडिट करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करने है।

  • सबसे पहले Dogma soft मैं आईडी पासवर्ड से लॉगिन करना है
  • सिक्योरिटी पिन इंटर करना है।
how to edit pan application after payment
how to edit pan application after payment

 

how to edit pan application after payment
how to edit pan application after payment

 

  • दी गई सर्विस मे पैन कार्ड सर्विस दिखाई देगी उसे पर क्लिक करना है।
  • यहां पर PSA ID और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन नंबर और आपका एड्रेस दिखाई देगा जब भी आप नया पैन कार्ड बनाते हैं तो यहां से आपको पहले कूपन खरीदना पड़ता है। तो यहां से आप जितने भी पैन कार्ड बनाना चाहते हो उतने कूपन खरीद सकते हैं।

 

how to edit pan application after payment
how to edit pan application after payment

 

  • अब PSA ID और पासवर्ड से आप लॉगिन कर सकते हैं।
  • लेफ्ट साइड मे पैन कार्ड दिया हुआ यहां पर आपको पैन कार्ड पैनल पर क्लिक करना है।
  • फर्स्ट टाइम आप लॉगिन करेंगे तो आपको आईडी और पासवर्ड में PSA ID इंटर करनी है। और नीचे दिए फॉरगेट पासवर्ड से आप पासवर्ड फॉरगेट भी कर सकते हैं।
  • PSA ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।

 

how to edit pan application after payment
how to edit pan application after payment

 

अभी यहां पर भी CSC ID की तरह सब कुछ सेम सर्विस दी हुई है लेकिन CSC ID मैं आपको एडिट ऑप्शन तभी दिखाई देगा आप एक-दो दिन इंतजार करेंगे और डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करेंगे तभी आपको एडिट ऑप्शन दिखाई देगा लेकिन DOGMA ID मैं अगर कोई इनफॉरमेशन गलत हो गई है तो आप तुरंत ही उसे एडिट कर सकते हैं।

पैन कार्ड को एडिट करने के लिए आप Edit Pan Application पर क्लिक करेंगे तो से आपके सामने सेम वैसा ही फॉर्म ओपन होगा जैसा आपको CSC ID में ओपन हुआ था और यहां पर भी आपको कूपन नंबर इंटर करके EDIT पर क्लिक करना है जो भी आपका फॉर्म में मिस्टेक है वह आप यहां से सही कर सकते हैं।

how to edit pan application after payment
how to edit pan application after payment

 

DOGMA SOFT PAN card applying service कैसे ले

यदि आपके पास में DOGMA SOFT, Pen Card Apply करने की सर्विस नहीं है तो आप दिए गए नीचे दिये गए Whatsapp or Email ID से हमसे संपर्क कर सकते हैं आपको बहुत ही कम प्राइस में Pen Card Apply और AEPS  की सर्विस मिल जाएगी

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *