डिजिलॉकर के द्वारा आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। Digilocker marksheet download करने के बाद यह सभी जगह मान्य होती है। डिजिलॉकर के द्वारा आप 10वीं और 12वीं के अलावा RSCIT Certificate और जितने भी Diploma Certificate अपने किए हुए हैं वह सब आप Digilocker में Add कर सकते हैं और कभी भी Digilocker के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।
जब कभी आप online Form भरते हैं तो वहां पर आपको Details भरने का ऑप्शन नहीं आता है क्योंकि वहां पर आपको Digilocker के द्वारा Certificate को Verified करना होता है इसलिए आप Digilocker का उपयोग करके कोई भी डिप्लोमा और digilocker marksheet download कर सकते हैं।
how to digilocker marksheet download
Digilocker marksheet download करने के लिए सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र ओपन कर लेना है।
- Type digilocker and search
- Digilocker.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करना है।
Digilocker portal ओपन होने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Login और Sign up
यदि आपके पास में पहले से Digilocker का अकाउंट नहीं है तो आपको Sign up पर क्लिक करना है। दूसरा पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Details इंटर करनी है।
Sign up in digilocker Portal
- Enter Your Full name
- Enter your Date Of birth
- Male female And other में से किसी एक पर क्लिक करना है
- मोबाइल नंबर इंटर करना है।
- ईमेल आईडी इंटर करनी है
- Set 6 digit security pin 6 नंबर का एक सिक्योर पिन इंटर करना है।
सबमिट पर क्लिक करना है
आपका रजिस्ट्रेशन Successful हो जाएगा अब आपको आपके मोबाइल नंबर और 6 नंबर के सिक्योरिटी पीन द्वारा Login करना है।
Signin in digilocker Account
- Enter mobile number, Aadhar number, username (कोई भी एक Details इंटर कर सकते हैं)
- Next पर क्लिक करना है।
- 6 digit security pin जो अपने 6 नंबर का सिक्योरिटी पर पहले डाला था वह यहां पर इंटर करना है।
- Signin पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह यहां पर इंटर करना है।
- Submit पर क्लिक करना है।
digilocker Account verify With your Aadhaar number
सबमिट पर क्लिक करने के लिए आपके पास नेक्स्ट स्क्रीन आ जाएगी जहां पर आपका नाम दिखाई देगा और एक Error दिखाई देगा To get best value from digilocker verify your Aadhaar to enable authentic document access यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर वेरीफाई करना होगा
- Verify now पर क्लिक करना है।
- आपका आधार नंबर इंटर करना है।
- इंटर किए गए आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा
- ओटीपी इंटर करना है।
- और अपडेट पर क्लिक करना है।
आधार कार्ड सक्सेसफुली अपडेट होने के बाद आपने जो भी डॉक्यूमेंट पहले Issued किए होंगे वह आपको Issued Document में दिखाई देंगे
आपको अपनी मार्कशीट या फिर कोई और डॉक्यूमेंट ऐड करने के लिए search document पर क्लिक करना है। अब यहां से आप कोई भी डॉक्यूमेंट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं जैसे पैन कार्ड, कॉविड वैक्सीन सर्टिफिकेट, क्लास 10th मार्कशीट, क्लास 12th मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड या किसी भी डिप्लोमा को आप ऐड कर सकते हैं।
10th या 12th की मार्कशीट ऐड करने के लिए अपने स्टेट को सेलेक्ट करना है या फिर ऊपर सर्च बार में जिस भी बोर्ड से अपने 10th या 12th पास की है उसे सर्च कर सकते हैं।
- क्लास 10th मार्कशीट serch करना है।
- आपका बोर्ड सेलेक्ट करना है जैसे – RBSE
- इसके बाद आपको निम्न डिटेल इंटर करनी है।
- Enter candidate name
- Enter roll number
- Select year
- इसके बाद आपको गेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है डॉक्यूमेंट आपके इश्यूज डॉक्यूमेंट में ऐड हो जाएगा
अब आपको अपनी मार्कशीट पर क्लिक करना है। मार्कशीट पर क्लिक करने के बाद मार्कशीट ओपन हो जाएगी यहां पर आपको अपनी सभी डिटेल्स दिखाई देगी और इस मार्कशीट का उपयोग आप किसी भी जगह पर कर सकते हैं यहां से आप मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
how to verify digilocker marksheet download
जब भी आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड करेंगे तो आपको वेरीफाइड मार्कशीट ही मिलेगी लेकिन मार्कशीट वेरीफाइड नहीं है तो आप इसे वेरीफाइड कर सकते हैं।
- सबसे पहले मार्कशीट को Adobe acrobat reader मैं ओपन करना है
- Digital signed on पर क्लिक करना है
- अपने माउस का राईट बटन क्लिक करने के बाद वेरीफाइड validate signature पर क्लिक करना है।
- Signature properties पर क्लिक करना है।
- Show signature certificate पर क्लिक करना है।
- Trust पर क्लिक करना है।
- Add to trusted certificate पर क्लिक करना है।
- सभी बॉक्स पर Right टिक करना है और ओके पर क्लिक करना है।
इस तरह से आप अपनी मार्कशीट को ऑनलाइन वेरीफाइड कर सकते हैं।
- Emitra व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में जुडे | emitra whatsapp group link and telegram group Link | Group Join Free 2023
- पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन कैसे भरे Free 2023 | pnb bank mobile number change application
- digilocker marksheet download | how to verify digilocker marksheet | digilocker marksheet Free download online 2023
- jan aadhaar ekyc | जन आधार कार्ड परिवार ई केवाईसी ऑनलाइन अपडेट कैसे करे | jan aadhaar ekyc Free 2023
- Minor Pan Card Apply CSC | Minor Pan Card Apply Online UTI CSC | How To Apply Pan Card For Minor Free 2023
- how to edit pan application after payment | edit pan application form online Free 2023