हेलो नमस्ते मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि आप Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank यानी brkgb bc login कैसे लॉगिन करना है और उस पर कैसे काम करते हैं और साथ ही मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि ईमित्र के द्वारा आपको brkgb bc के लिए कैसे अप्लाई करना है।
ईमित्र के द्वारा brkgb bc Login के लिए कैसे अप्लाई करें
सबसे पहले आपको Rajasthan Single Sign On (SSO id ) ओपन कर लेनी है जिससे आपने ईमित्र आईडी ली हुई है।
यदि आपके पास में ई मित्र आईडी नहीं है तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं नीचे दिए व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी पर जहां से आपको E-mitra id मिल जाएगी
SSO id लोगिन करने के बाद आपको बायोमेट्रिक के जरिए अपनी ईमित्र आईडी में लॉगिन कर लेना है
ईमित्र आईडी में लेफ्ट साइड में डैशबोर्ड के जस्ट नीचे आपको बैंक बीसी दिखाई देगा
आपको बैंक बीसी पर क्लिक कर लेना है और आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा
Bank BC Registration
यहां पर आपको बैंक बीसी रजिस्ट्रेशन दिखाई देगा और किया Kiosk Code आपको यहां पर दिखाई देगा
आपकी सभी डिटेल जैसे कियोस्क नाम, ईमेल आईडी, एलएसपी नेम, कांटेक्ट नंबर, ऐड्रेस आपकी सभी डिटेल यहां पर दिखाई देगी
Mandatory documents ( मैंडेटरी डॉक्युमेंट्स )
मैंडेटरी डॉक्युमेंट्स में आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जैसे
- आपका जनाधार कार्ड
- आपका फोटो
- पुलिस कैरक्टर सर्टिफिकेट अपलोड करना है।
- पैन कार्ड आपको अपलोड करना है।
- एड्रेस प्रूफ यानी कि आपको अपनी शॉप का एड्रेस अपलोड करना है
- 12वीं की मार्कशीट अपलोड करनी है।
Banking And Financial Details ( बैंकिंग एंड फाइनेंशियल डीटेल्स )
- पहले आपको अपना आईएफएससी कोड डालना है।
- आपकी बैंक सेलेक्ट करनी है।
- लिक ब्रांच नेम यानी आपके यहां पर ब्रांच नाम डालना है।
- लिक ब्रांच कोड यानी कि आपको ब्रांच कोड यहां पर डालना है।
- प्रजेंट ऑक्यूपेशन यानी कि आपका वर्तमान व्यवसाय क्या है भरना है।
- सिबिल स्कोर यहां पर आपको डालना है।
- यदि आपको अपना सिबिल स्कोर नहीं पता है तो गूगल पर आपको सर्च करना है Free Cibil Score और सिबिल स्कोर वेबसाइट पर आपको जाना है वहां पर अपना पैन कार्ड, नाम, जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर आपको डालना है इंटर करने के बाद आपकी सिविल स्कोर आपको मिल जाएगा
- Is applicant defaulter of any Bank यदि आवेदक किसी बैंक का डिफाल्टर है तो हां और ना में क्लिक करना है।
- Is application iibf certified यदि आवेदक के पास आईआईबीएफ सर्टिफिकेट है तो हां करना है अगर नहीं है तो ना करना है।
- Is applicant dra certified यदि आवेदक के पास DRA सर्टिफिकेट है तो हां करना है नहीं तो ना करना है।
- Is applicant member of rajivika group यदि आवेदक राजीविका ग्रुप का सदस्य है तो हां करना है नहीं तो ना करना है।
- Is applicant resident of link branch यदि आवेदक लिक ब्रांच का निवासी है तो हां करना है अगर आवेदक लिंग ब्रांच का निवासी नहीं है तो ना करना है।
इसके बाद आपको डिस्क्लेमर (आपके द्वारा ऊपर दी गई सभी डिटेल सही है ) और (disclaimer this application from does not guarantee allotment of BC code allotment of BC code is subject to approval from Bank) पर टिक करना है और सबमिट पर क्लिक करना है
BRKGB BC login करना सिखें
यदि आपको बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की brkgb bc login मिल जाती है तो पहली बार आपको कैसे लॉगिन करना है और उसमें पहली बार कैसे कार्य करना है जिससे आप अपने ग्राहकों को सबसे अच्छी सर्विस दे पाऐगें
Agent/ko brkgb bc login And brkgb bc software
यहां पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालना है कैप्चा फिल करके brkgb bc login पर क्लिक करना है।
यहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कस्टमर लॉगिन, रिपोर्ट, कार्डेड सर्विस, मनी ट्रांसफर, कस्टमर क्रिएशन और अदर सर्विस
कस्टमर लॉगिन पर आपको क्लिक करना है
कस्टमर नंबर यानी कि आप CIF NUMBER, UID NUMBER, VID NUMBER, A/C NUMBER चारों में से आप कुछ भी यहां पर डाल सकते हैं।
यहां पर बैंक आईडी यानी कि बैंक आपको सेलेक्ट कर लेना है यूआईडी पर क्लिक करना है यानी कि आपको आधार नंबर यहां पर फिल करना है इसके बाद आप सिलेक्ट सर्विस में से आपको कोई भी एक सर्विस सेलेक्ट कर लेनी है जैसे ही बैलेंस इंक्वारी, डिपॉजिट, विड्रोल और फंड ट्रांसफर, बेस्ट फिंगर डिटेक्शन, मिनी स्टेटमेंट कोई भी सर्विस आप सेलेक्ट कर सकते हैं इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
जैसे कि आपको बैलेंस इंक्वारी करनी है तो यहां पर आपको बैंक आईडी डालना है यानी कि आपकी बैंक आपको सेलेक्ट करनी है इसके बाद आपको कस्टमर का आधार नंबर डालना है इसके बाद सिलेक्ट ए सर्विस में आपको बैलेंस इंक्वायरी सेलेक्ट कर लेनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है फिंगर सक्सेसफुली कैप्चरड का मैसेज आपके सामने शो होगा ओके पर क्लिक करना है।
इसी तरह से आप बैलेंस विड्रोल भी कर सकते हैं आपको बैलेंस विड्रोल पर क्लिक करना है अपना आधार नंबर डालना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है आपके पास दूसरी विंडो ओपन हो जाएगी यहां पर आप नोटों का प्रकार डाल सकते हैं जैसे की 1000 के नोट कितने हैं 500 के नोट कितने हैं और नीचे टोटल अमाउंट डालना है और वेरीफाई विद फिंगरप्रिंट पर आपको क्लिक कर लेना है आपको फिंगरप्रिंट कैप्चर करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है तो कस्टमर के अकाउंट से पैसे यहां पर डिडक्ट हो जाएंगे
इसी तरह यहां पर और भी बहुत सारी सुविधाएं दी हुई है जैसे मिनी स्टेटमेंट अकाउंट की डिटेल, बैंक का अकाउंट कैसे ओपन करना है और भी बहुत सारी सुविधाएं यहां पर दी हुई है उनके बारे में मैं नेक्स्ट पोस्ट में आपको बताऊंगा यहां पर सिर्फ मैं रजिस्ट्रेशन करना और लाॅगइन करना बताया हुआ है।