पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन मोबाइल चेंज करने का कोई भी आप्शन उपलब्ध नहीं है मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए pnb bank mobile number change application को भरना होता है और एक एप्लीकेशन लिखना पड़ता है साथ ही आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक-एक फोटो कॉपी लगाकर काउंटर पर सबमिट करना होता है तभी आप अपने Punjab National Bank अकाउंट का मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।
benefit of Punjab National Bank account link with mobile number
यदि आप pnb bank mobile number change application के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ते हैं तो आपको निम्नलिखित फायदे होगें जो नीचे दिए गए हैं।
- अगर आपके पीएनबी अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप ऑनलाइन ही मैसेज के द्वारा अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- अगर आपके पीएनबी अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप मिस कॉल के द्वारा अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- पीएनबी अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप यूपीआई का उसे कर सकते हैं। जैसे – Google pay, phone pay, Paytm, Bharat pay
- पंजाब नेशनल बैंक से मोबाइल नंबर लिंक है तो ऑनलाइन अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
- अगर आपके पीएनबी अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।
- अगर आपके पीएनबी अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप इंटरनेट बैंकिंग का भी यूज कर सकते हैं।
- अगर आपका मोबाइल नंबर पंजाब नेशनल बैंक के साथ लिंक है तो जब भी आप अपने खाते से रुपए निकलेंगे या अपने खाते में रुपए डालते हैं तो उसका मैसेज भी आपके मोबाइल पर आता है।
- इसके अलावा यदि आप aeps के द्वारा पैसे निकलवाते हैं या अकाउंट में पैसे डालते हैं तो आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक हुआ होना जरूरी है।
आपको पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन को कैसे लिखना है और PNB bank mobile number change application , दोनों फॉर्म को कैसे भरना है इस पोस्ट में बताया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए सबसे पहले हम एप्लीकेशन लिखना सीखेंगे एप्लीकेशन आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा में लिख सकते हैं हम यहां पर दोनों भाषाओं में एप्लीकेशन लिखना बताएंगे
pnb mobile number change application in Hindi
सेवा में श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय पंजाब नेशनल बैंक करौली (बस स्टैण्ड के पास करौली) विषय :- बैंक खाते में मोबाइल नंबर परिवर्तन हेतू आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम M Ratan Gothwal है। मेरा खाता संख्या 5648910111213 एवं कस्टमर आई. डी. M123456 है। जोकी शाखा करौली में है | मेरा पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 2345678910 है जिसको अब मै इस्तेमाल नहीं करता हूँ। मेरा नया मोबाइल नंबर 1098765432। मैं इस नये नंबर को अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड करवाना चाहता हूँ| आप से अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर नये नंबर को रजिस्टर्ड करने की कृपा करें आपकी अति कृप्या होगी धन्यवाद |
दिनांक | आपका विश्वसनीय :- |
01-10-2023 | हस्ताक्षर :- |
नाम :- | |
खाता संख्या :- | |
कस्टमर आई. डी. :- | |
नया मोबाइल नंबर :- | |
आधार नम्बर :- |
pnb mobile number change application in English
To The Branch Manager Punjab National Bank karauli (Near bus stand karauli) Subject :- Application for change of mobile number in bank account Respected Sir, I am M. Ratan Gothwal. I have saving bank account number 5648910111213, customer Id M123456 in your branch karauli. My old registered mobile number is 2345678910 which is i am not using presently. My new mobile number is 1098765432।. I want to register my new mobile number with my bank account. I request you to update registered mobile number with my bank account, I will always be grateful for this. Thank You |
DATE | Your Faithfully :- |
01-10-2023 | Signature :- |
Name :- | |
Account Number :- | |
Customer Id :- | |
New Mobile Number :- |
pnb bank mobile number change application कैसे भरे
पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन के साथ-साथ आपको फार्म भी भरना होता है इस फॉर्म को हम कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म भी बोलते हैं जिसमें आप निम्नलिखित सर्विस पा सकते हैं।
- एड्रेस चेंज कर सकते हैं।
- फोन नंबर चेंज कर सकते हैं।
- नया डेबिट कार्ड जारी कर सकते हैं।
- नई चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- अकाउंट स्टेटमेंट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- नेट बैंकिंग जारी कर सकते हैं।
- अकाउंट को एक्टिवेट करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- पेमेंट को स्टॉप कर सकते हैं।
- यदि कोई और सर्विस पाना चाहते हैं तो उसे भर सकते हैं।
pnb bank mobile number change application फॉर्म भरने के सभी स्टेप नीचे दिए गए हैं आपको सभी स्टेप ध्यान पूर्वक पढ़ना है और फॉर्म को भरना है
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के स्टेप निम्नलिखित है।
- सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर BO दिखाई देगा जिसमें आपको branch office लिखना है।
- इसके बाद आपको Date लिखनी है।
- कस्टमर का अकाउंट नंबर लिखना है।
- कस्टमर आईडी लिखनी है जो की पासबुक पर अकाउंट नंबर के पास दिखाई देगी
- कस्टमर का नाम लिखना है।
- इसके बाद यहां पर बहुत सारी सर्विस दी हुई है जिन जिन पर आप मार्क कर सकते हैं और जिस भी सर्विस पर आप मार्क करते हैं साइड में उसकी डिटेल आपको भरनी होती है।
- सबसे पहले एड्रेस चेंज करने के लिए change in address वाले बॉक्स पर मार्क करना है और अपना नया एड्रेस भरना है।
- फोन नंबर चेंज करने के लिए change in phone number पर मार्क करना है और नया फोन नंबर लिखना है।
- नया डेबिट कार्ड जारी करने के लिए issuance of new debit card पर क्लिक करना है यदि आप पिन चेंज करना चाहते हैं तो issuance of new pin पर क्लिक करना है।
- यदि आप नहीं पासबुक पाना चाहते हैं तो request for check book पर मार्क करना है।
- यदि आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट पाना चाहते हैं तो request for AC statement पर मार्क करना है।
- यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना चाहते हैं तो issuance of net banking पर मार्क करना है और यदि आप लॉगिन पासवर्ड या ट्रांजैक्शन पासवर्ड फॉरगेट करना चाहते हैं तो आपको मार्क करना है।
- यदि आप अपने अकाउंट को एक्टिवेट करवाना चाहते हैं तो आपको request for AC activation पर क्लिक करना है।
- इसके अलावा आप बैलेंस सर्टिफिकेट या फिर पेमेंट को स्टॉप करना चाहते हैं और यदि कोई सर्विस पाना चाहते हैं तो वह यहां पर आप मार्क कर सकते हैं और सर्विस का नाम लिख सकते हैं।
इसके बाद आपके द्वारा भरे हुए कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म को और जिस भी सर्विस को आपको एक्टिवेट करवाना चाहते हैं उसका एप्लीकेशन फॉर्म लिखकर उसके साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक-एक फोटो कॉपी लगाकर आपके काउंटर पर सबमिट करवाना होता है इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट के आधार आपको सर्विस दी जाती है।
- Emitra व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में जुडे | emitra whatsapp group link and telegram group Link | Group Join Free 2023
- पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन कैसे भरे Free 2023 | pnb bank mobile number change application
- digilocker marksheet download | how to verify digilocker marksheet | digilocker marksheet Free download online 2023
- jan aadhaar ekyc | जन आधार कार्ड परिवार ई केवाईसी ऑनलाइन अपडेट कैसे करे | jan aadhaar ekyc Free 2023
- Minor Pan Card Apply CSC | Minor Pan Card Apply Online UTI CSC | How To Apply Pan Card For Minor Free 2023
- how to edit pan application after payment | edit pan application form online Free 2023