Minor Pan Card Apply CSC के द्वारा अप्लाई करने के लिए आप पैन कार्ड डिजिटल मोड में अप्लाई नहीं कर सकते हैं अगर माइनर के लिए अगर आप डिजिटल मोड में अप्लाई करने जाएंगे तो आपको वहां पर एक एरर दिखाई देगा minor case not allowed for digital application यानी कि जिनकी उम्र 18 साल से कम है वह डिजिटल मोड़ के द्वारा पैन कार्ड अप्लाई नहीं कर सकते उनको फिजिकल मोड़ के द्वारा पैन कार्ड अप्लाई करना होगा
और नाबालिक का आप पैन कार्ड बनायेंगे तो पैन कार्ड में उसका फोटो भी नहीं दिखाई देगा और पैन कार्ड में सिग्नेचर नाबालिक नहीं कर सकता उसमें उनके माता-पिता को सिग्नेचर करने होंगे
इस पोस्ट में माइनर यानी की नाबालिक के लिए पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करना है वह 6 स्टेप में बताया गया है जिसमें आपकी personal detail, document and payment, contact and parents detail, address detail, other detail, document upload सभी विवरण कैसे भरना है। बहुत ही अच्छे तरिके से बताया गया है।
Note:- नाबालिक का आप पैन कार्ड बनायेंगे तो पैन कार्ड में उसका फोटो भी नहीं दिखाई देगा और पैन कार्ड में सिग्नेचर नाबालिक नहीं कर सकता उसमें उनके माता-पिता को सिग्नेचर करने होंगे। फॉर्म भरने के बाद आपके डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होते हैं आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने है और और फॉर्म में कहां पर आपको फोटो और सिग्नेचर करने हैं सब कुछ डिटेल नीचे दी गई है
Minor Pan Card Apply CSC के द्वारा पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको सीएससी आईडी को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना है Pen इंटर करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन हो जाएंगे आपको PAN card e KYC service (UTI infrastructure technology) पर क्लिक करना है।
UTIITSL pen online Service का पोर्टल आपके सामने ओपन हो जाएगा Apply new PAN आपको क्लिक करना है इसके बाद आप यहां से पैन कार्ड के लिए न्यू फॉर्म 49A भर सकते हैं और फॉर्म भरने के बाद यहीं से आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं। Application for new pen 49A पर क्लिक करने पर पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको नीचे बताए गए अनुसार आपको फॉर्म को भरना है।
Personal Details
- Full name :- पहले टाईटल सलेक्ट करना है सभी पुरूषो के लिए SHREE, जिन महिलायो की शादी हो गई है उनको SMT एवं जिन महिलायो की शादी नही हुई है उनको Kumari, title का यूज करना है।
पहले आपका लास्ट नाम फिर पहला नाम और सबसे लास्ट में मध्यम नाम अगर आपका नाम एक ही शब्द का है तो लास्ट नाम में इंटर करना है। - Gender :- पुरुष,महिला या Transgender
- Have You Been Known by Any other name :- अगर आपका कोई दुसरा नाम है तो इंटर करना है या फिर NO सलेक्ट कर सकते है।
- Date of Birth :- डेट ऑफ बर्थ इंटर करनी है जिसमें आप 18 साल से कम और 18 साल से अधिक का पैन कार्ड बना सकते है।
- Address of Communication :- Office or Residence कोई भी Address सलेक्ट कर सकते है
- Resident state, Office State, Representative State :- आपका राज्य, आपके ऑफिस का ए़ड्रेस है वो राज्य और Resident state (नाबालिग अपने माता-पिता के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर रहा है) तो माता-पिता का राज्य) तीनो में एक ही राज्य सलेक्ट कर सकते है।
- Aadhaar Number/Aadhaar Enrolment Id :- जिसका पैन कार्ड अप्लाई कर रहे उसका आधार कार्ड नम्बर या रशीद संख्या
- Name as per Aadhaar/Aadhaar Enrolment Id :- जिसका पैन कार्ड अप्लाई कर रहे उसका आधार कार्ड में नाम इंटर करना है।
Next Step :- पर क्लिक करना है।
Document Details (for Minor Pan Card Apply CSC)
Proof of Identity (Copy of) पहचान के सबूत के लिए दस्तावेज़
पहचान के सबूत के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन सबसे बेहतर होगा कि आप आधार कार्ड ही सेलेक्ट करें
- Aadhar card
- Arms licence
- Bank passbook with photograph
- Driving licence
- Passport
- Pensioner card with photograph
- Ration card
- voter ID card
Proof of address (copy of) एड्रेस सबूत के लिए दस्तावेज
- AADHAAR Card
- Passport
- Driving License
- Electricity Bill
- Landline telephone or broadband connection bill or Water Bill
- Domicile certificate issued by the Government
- Post office pass book
- Property registration document
Proof of date of birth (copy of) जन्मतिथि के प्रमाण के लिए दस्तावेज
- AADHAAR Card
- Passport
- Driving License
- Birth certificate
- Marriage certificate
- Matriculation certificate
- Domicile certificate
Make Payment :- पर क्लिक करना है और पेमेंट के लिए दुसरा पेज ओपन हो जाऐगा
- Enter CSC Password
- Enter CSC pin Number
- Make Payment
इसके बाद आपके CSC wallet से 107 रूपये कम हो जाऐंगे लेकिन आपके एक पैन कार्ड के सिर्फ Rs 97.66 कम होंगे और Rs 9.34 आपको कमिशन मिल जाता है।
Next Step :- पर क्लिक करना है।
Contact Details (For Minor Pan Card Apply CSC)
Telephone Number & Email address
- Enter Area/STD code को आप खाली भी छोड सकते है।
- Enter Telephone/Mobile Number
- Enter Email Id :- इस ईमेल आईडी पर ही आपका ई-पैन कार्ड आएगा
Perent Details
यदि आपके माता-पिता मे से आपकी माता ही है तो आप YES सलेक्ट कर सकते है। नही तो आप NO सलेक्ट कर सकते है
- Enter Father name
- Enter Mother name
mother name को आप खाली भी छोड सकते है और सबसे महत्वपूर्ण ये है कि आपको नाम फाॅर्म में दिया है उसी फाॅर्मेंट में दर्ज करना है। पहले लास्ट नाम, फिर पहला नाम औप बाद में मिडिल नाम अगर आपके नाम में एक शब्द आता है तो लास्ट नाम में दर्ज करना है।
Address Details (For Minor Pan Card Apply CSC)
Residential Address (for Minor Pan Card Apply CSC)
- Enter Block Number
- Enter Building/Village Name
- Enter Post Office name
- Enter Sub Division name
- Select District
- Enter Pin code Number
- Select State Name
अगर आपको एड्रेस डालने पर कोई प्रोब्लम आती है तो FLAT/Block Name में आपके घर का नाम या फिर आपके गाॅव/काॅलोनी का नाम डाल सकते है।
Office Address
- Office name
- Block number
- Enter Building/Village Name
- Enter Post Office name
- Enter Sub Division name
- Select District
- Select State Name
- Enter Pin code Number
Source of income
नीचे दिये गए ऑप्सन में सें आप कोई भी एक ऑप्सन सलेक्ट कर सकते है। अगर आपकी कोई इनकम नही तो No income सलेक्ट कर सकते है।
- Salary
- Income from House Property
- Capital Gaines
- Income From Other Source
- Business / Profession
- No income
Next Step :- पर क्लिक करना है।
Others Details (For Minor Pan Card Apply CSC)
AO Code
Ao code ऑटोमेटिक सेलेक्ट हो जाएगा क्योंकि आप राज्य और जिला सिलेक्ट करेंगे तो AO Code सिलेक्ट हो जाएगा
representative Assessee address detail (प्रतिनिधि निर्धारिती का पता विवरण)
- select title
- Enter name
- fill address detail
यहा पर आप अपने माता-पिता का नाम दर्ज कर सकते है Select capacity में representative assessee सेलेक्ट करना है यहां पर verifier का नाम सेलेक्ट हो जाएगा और आपको वेरिफिकेशन प्लेस में verifier का स्थान डाल देना है।
Next Step :- पर क्लिक करना है।
Document Upload (For Minor Pan Card Apply CSC)
Minor Pan Card Apply CSC के द्वारा करते समय डॉक्यूमेंट अपलोड में आपने जो पहले डॉक्यूमेंट सेलेक्ट किए थे वह यहां पर सेलेक्ट हो जाएंगे जैसे कि डॉक्यूमेंट और पेमेंट वाले सेक्शन में हमने पहले ही जन्म प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ मैं आधार कार्ड सिलेक्ट किया हुआ है।
Applicant Photo and Signature Files
फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए आप नया फोटो और सिग्नेचर बना सकते हैं नहीं तो जब हम फार्म की हार्ड कॉपी में फोटो लगाते हैं और सिग्नेचर करते हैं तो फार्म अपलोड करते समय आप सीधे ही फोटो और सिग्नेचर को क्रॉप करके अपलोड कर सकते हैं।
PHOTO scaning 300 dpi, colour 213*213px 30KB से कम
Signature Scanning 600 dpi Black and white 60kb से कम
अब Submit फाॅर्म पर क्लिक करना है
सबमिट करने पर आपके सामने फॉर्म 49A की स्लिप जनरेट हो जाएगी जिससे आप प्रिंट करके कस्टमर को दे सकते हैं नीचे दिए गए डाउनलोड फॉर्म से आपको फॉर्म को डाउनलोड करना है इस फॉर्म में आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो लगाने हैं और बाएं तरफ के फोटो से फार्म पर सिग्नेचर करना है यानी कि जो आप सिग्नेचर करेंगे वह आधा फोटो पर और आधा फार्म पर आना चाहिए राइट साइड के फोटो के नीचे जो खाली जगह दी हुई है उसमें सिग्नेचर करना है और एक सिग्नेचर आपको लास्ट में करना होगा जो कि पेज 2 पर करना है। पेज 1और पेज 2 का Sample नीचे दिये गए है।
Note :- जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है वह अपना खुद का सिग्नेचर कर सकते हैं पर जिनकी उम्र 18 साल से कम है यानी की नाबालिक है तो उसके माता-पिता मैं से किसी एक को सिग्नेचर करना होगा और जब आप 18 साल के हो जाएंगे तो अपना सिग्नेचर दोबारा से चेंज कर सकते हैं जिसके लिए आपको दोबारा से फॉर्म को एडिट करना होगा
Document Upload For Minor Pan Card Apply CSC
Minor Pan Card Apply CSC के द्वारा करने के लिए आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे आपको सभी डाक्यूमेंट्स पीडीएफ फॉर्मेट में तैयार करने होंगे
- फॉर्म कंप्लीट होने पर जो स्लिप जनरेट हुई उसकी कॉपी बनानी है जिस पर आपके सीएससी आईडी की मोहर और आपके सिग्नेचर होने चाहिए
- फॉर्म कंप्लीट होने पर आपने जो फॉर्म डाउनलोड किया है उस पर दो फोटो लगाने हैं और सिग्नेचर करने हैं अगर आप नाबालिक है तो सिग्नेचर आपके पिताजी या आपकी माताजी करेंगे
- आधार कार्ड की दोनों साइड की A4 size की एक कॉपी बनानी है
Generate Slip + Download form (with photo and signature) + aadhar card (other documents )
Minor Pan Card Apply CSC के द्वारी कम्पलीट हो चुका है अब document अपलोड करने के लिए UTIITSL pen online Service का पोर्टल दोबारा ओपन करना है और Apply new PAN वाले सेक्सन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Document upload पर क्लिक करना है। यहा पर आपको जिस फाॅर्म के Document upload करने वो सलेक्ट करना है।
- Document upload के लिए आपने जो PDF बनाई है सलेक्ट करें
- Document upload का Process शुरू हो जाएगा
- जिस फार्म में signature है सलेक्ट करना हैं
- signature को क्राॅप करने के बाद signature वाली जगह में पेस्ट करना है
- नाबालिग पैन कार्ड में फोटो अपलोड नही होगा
- Submit पर क्लिक करना है।
Minor Pan Card Apply CSC के द्वारा आपके फाॅर्म के Document upload Successful होने के बाद आपका पैन कार्ड जारी कर दिया जाऐगा जिसको आप इसी पोर्टल पर दोबारा ओपन करके ट्रैक कर सकते है।
- Emitra व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में जुडे | emitra whatsapp group link and telegram group Link | Group Join Free 2023
- पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन कैसे भरे Free 2023 | pnb bank mobile number change application
- digilocker marksheet download | how to verify digilocker marksheet | digilocker marksheet Free download online 2023
- jan aadhaar ekyc | जन आधार कार्ड परिवार ई केवाईसी ऑनलाइन अपडेट कैसे करे | jan aadhaar ekyc Free 2023
- Minor Pan Card Apply CSC | Minor Pan Card Apply Online UTI CSC | How To Apply Pan Card For Minor Free 2023
- how to edit pan application after payment | edit pan application form online Free 2023
Aapne bahut acha artile likha. thanks for sharing