Free Smartphone Yojana Rajasthan

Free Smartphone Yojana Rajasthan | राजस्थान स्मार्टफोन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023

इंदिरा गांधी Free Smartphone Yojana Rajasthan के तहत  के चिरंजीवी परिवारों की 01 करोड़ 35 लाख महिलाओं को राजस्थान सरकार की ओर से तीन वर्ष तक फ्री इंटरनेट  के साथ स्मार्ट फोन भी दिया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को Smart Phone और इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु घोषणा की गयी थी। इस योजना का नाम इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना (igsy)रखा गया है

प्रथम चरण :- योजना के पहले चरण में 40 लाख महिलाएं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा

दुसरा चरण :- दूसरे चरण में शेष 95 लाख महिलाएं अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप जाकर इंदिरा गांधी Free Smartphone Yojana Rajasthan के लिए पंजीकरण करवा कर स्मार्ट फोन प्राप्त कर सकेंगी।

  • राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए कैंप में आपका e-KYC किया जाएगा और आपके फोन में e-wallet app डाउनलोड किया जाएगा।
  • फिर आपको e-wallet app में DBT के माध्यम से 6800 रु भेजे जाएंगे।
  • इसके बाद आप अपने पसंद की कंपनी का फोन, सिम और इंटरनेट डेटा प्लान ले सकती है।
  • Time :- प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 06 बजे तक (रविवार अवकाश)
 
 

Free Smartphone Yojana Rajasthan के तहत चिरंजीवी परिवार की ये महिलाएं है लाभार्थी

  • 9वीं से 12वीं कक्षा तक की राजकीय विद्यालय की छात्राएं
  • महाविद्यालय/ आईटीआई/ पॉलिटेक्निक में पढ़ रही छात्राएं
  • विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाएं
  • मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया
  • शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया

Free Smartphone Yojana Rajasthan कैम्प खोजें

इंदिरा गांधी Free Smartphone Yojana Rajasthan के कैंप देखने के लिए सबसे पहले आपको igsy.rajasthan.gov.in वैबसाईट पर आना होगा यहां से आप igsy योजना की पात्रता चेक कर सकते हैं

पहले आपको जन आधार कार्ड नम्बर डालना है इसके बाद आपको श्रेणी सलेक्ट करनी है और ढूंढे पर आपको क्लिक करना है यदि आपको मैसेज आता है कि आप igsy योजना के पात्र है तो आप इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की लाभार्थी है।

कैम्प खोजने के लिए आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है।

यहां पर आप जिला तहसील अपना ब्लॉक सेलेक्ट करके ढूंढे पर क्लिक करेंगे तो आपके जिलेवार जितने भी कैंप लगे होंगे वह सब आपके यहां पर दिखाई देंगे आप अपने ब्लॉक के कैंप में जाकर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ ले सकते हैं

Website https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome

 

Free Smartphone Yojana Rajasthan
Free Smartphone Yojana Rajasthan

 

Free Smartphone Yojana Rajasthan
Free Smartphone Yojana Rajasthan

 

Free Smartphone Yojana Rajasthan – zoned section 1 से zoned section 6

zoned section 1

  • लाभार्थी के जन आधार कार्ड, जन आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की पहचान, आधार कार्ड, फोटो एवं अन्य e-KYC के लिये जरूरी Documents की पहचान हेल्प टीम द्वारा की जायेगी
  • लाभार्थी के फोन में जन आधार e-Wallet app डाउनलोड कर अन्य जानकारी दी जाऐगी

zoned section 2

  • IGSY Application द्वारा DoIT&C अधिकारी जोन 2 में  उपस्थित रहकर लाभार्थी की पात्रता की पहचान कर जन आधार e-wallet KYC फॉर्म, TSP फॉर्म एवं फॉर्म-60 उपलब्ध करवायेंगे।

zoned section 3

  • Telecom Service Provider के लिये है, जिसमें लाभार्थी द्वारा e-KYC के के बाद अपनी पसंद की सिम एवं इंटरनेट डाटा प्लान दिया जायेगा।
  • e-KYC के लिये जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, वे स्वयं का आधार कार्ड तथा जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम है, वे चिरंजीवी परिवार के मुखिया के साथ आएंगे एवं चिरंजीवी परिवार की मुखिया स्वयं का आधार कार्ड साथ में लेकर आऐंगी

zoned section 4

  • लाभार्थी अपनी पसंद का मोबाइल फोन की खरीद कर सकेंगी। लाभार्थी  कोई भी फोन खरीदने के लिए स्वतंत्र है।

zoned section 5

  • लाभार्थी के e-Wallet KYC की प्रक्रिया करना लाभार्थी द्वारा अपनी पसंद का SIM व इंटरनेट डाटा प्लान लेने बाद उसकी e-KYC होगी।
  • e-KYC के बाद प्रत्येक लाभार्थी का राजकीय कर्मचारी द्वारालैपटाप पर IGSY Application में उसका नया मोबाइल नंबर enter किया जायेगा।
  • लाभार्थी द्वारा चुने गये मोबाइल एवं सिम की जानकारी IGSY Application में की जाएगी
  • e-Wallet के माध्यम से लाभार्थी को DBT करना

zoned section 6

  • लाभार्थियों को उनके मोबाइल में राज्य सरकार की एप्लीकेशन डाउनलोड करना
    जैसे Jan Aadhaar Wallet 2-0 ,Jan Aadhaar App , E&Mitra App Raj Sampark App, Jan Soochna App

Free Smartphone Yojana Rajasthan आवश्यक दस्तावेज

  • जनाधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड(यदि है तो)
  • जनाधार कार्ड से जुड़े फोन नंबर वाला फोन
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाओं के लिए PPO नंबर
  • छात्राओं के लिए ID कार्ड

नोट – 18 वर्ष से कम उम्र की लाभार्थी जनाधार मुखिया को साथ ज़रूर लाएं। 

Free Smartphone Yojana Rajasthan की पात्रता चेक कैसे करें

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है। ऑफिशल वेबसाइट का लिंक आपको नीचे दिया गया है।

  • राजस्थान सरकार का जन सूचना पोर्टल है इस वेबसाइट को आपको ओपन कर लेना है
  • ऊपर आपको दिया गया है इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता इस पर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांच यहां पर आपको जन आधार नंबर टाइप करना है
  • सिलेक्ट स्कीम में से आपको सभी स्कीम यहां पर चेक करके देखनी है कि आप किस स्कीम के लिए एलिजिबल हो
    जैसे कि यदि आप 9 से 12 कक्षा छात्र हो तो आपको इस पर क्लिक करना है और जन आधार नंबर इंटर करके सबमिट पर क्लिक करना है
    इस तरह से आप अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं

Wesite https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana

 

Free Smartphone Yojana Rajasthan
Free Smartphone Yojana Rajasthan

 

Free Smartphone Yojana Rajasthan
Free Smartphone Yojana Rajasthan

 

 

Government Yojana कि Latest news के लिए Follow this llik

 

 

1 thought on “Free Smartphone Yojana Rajasthan | राजस्थान स्मार्टफोन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *