jan aadhaar ekyc  जन आधार कार्ड परिवार ई केवाईसी ऑनलाइन अपडेट कैसे करे | jan aadhaar ekyc Free 2023

jan aadhaar ekyc आपने आधार कार्ड से नहीं करवाई है तो सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके लिए आप अपने मोबाईल में SSO ID Login करके या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर kyc करवाना आवश्यक है। jan aadhaar ekyc 30 नवंबर तक करवाना जरूरी है।

SSO ID बनाने के लिए सबसे पहले आवेदक को sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा इसके बाद Registration पर क्लिक करना होगा

– जन आधार पर क्लिक करने के बाद आपके पास जन आधार पोर्टल ओपन हो जाएगा – यहां पर आपको सबसे लास्ट में दिखाई दे रहा होगा सिटीजन फैमिली ई केवाईसी – सिटीजन फैमिली ईकेवाईसी पर क्लिक करना है।

अब आपको सभी मेंबर की E-KYC कंप्लीट करनी है इसके बाद ही आप Complete Ekyc process पर क्लिक कर सकते हैं। या फिर आप एक-एक मेंबर की ekyc अलग-अलग टाइम पर कर सकते हैं जिसकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी वह आपको पेंडिंग वाले क्षेत्र में नहीं दिखाई देगा

– Emitra dashboard में avail Service में Jan aadhaar टाइप करना है – Jan aadhaar enrollment seeding money withdrawal पर क्लिक करना है

जन आधार नंबर इंटर करना है और खोज पर क्लिक करना है सभी मेंबर की लिस्ट आपके सामने दिखाई देगी किसी भी मेंबर को सेलेक्ट करके E-KYC Aadhaar पर क्लिक करना है