RSCIT certificate download in digilocker

RSCIT certificate download in digilocker | rscit certificate download 2023 | RKCL certificate free download online

आज हम आपको बताएंगे कि rscit certificate download in digilocker कैसे  करें। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे की RKCL certificate  Name, Registration No. And Year Submit करके कैसे आप digilocker में Upload and Download कर सकते है।

RSCIT Course / RKCL certificate क्या है।

सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम विभाग द्वारा अनुमोदित किया गया है। राजस्थान के RS-CIT पाठ्यक्रम की अवधि 3 महीने है और RKCL के प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार प्रति वर्ष चार बैचों में (जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर) में पेश किया जाता है। RSCIT Course/ RKCL certificate राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित एक Basic Computer Course है। यह एक Diploma Course पर आधारित Course है। RSCIT Computer Course सरकारी नौकरियों में फार्म भरने के लिए बहुत जरूरी हो गया है। इसे Hindi, English दोनों भाषाओ में किया जा सकता है। इस Computer Course से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है।

RSCIT certificate download in digilocker
RSCIT certificate download in digilocker

RSCIT Syllabus

  • कंप्यूटर का परिचय
  • कंप्यूटर प्रणाली
  • आपके कंप्यूटर की खोज
  • इंटरनेट का परिचय
  • डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्म
  • राजस्थान के नागरिकों के लिए डिजिटल सेवाएँ
  • इंटरनेट अनुप्रयोग
  • राजस्थान के नागरिकों के लिए डिजिटल सेवाएँ
  • राजस्थान में नागरिक सेवा तक पहुंच
  • सामान्य नागरिक केंद्रित सेवाओं की खोज
  • मोबाइल उपकरणों/स्मार्टफोन के साथ कार्य करना
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
  • माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट
  • साइबर सुरक्षा
  • अपने कंप्यूटर का प्रबंधन
  • अपने कंप्यूटर से अधिक प्राप्त करना

RSCIT Full Form

RSCIT Full Form – Rajasthan State Certificate Of Information Technology ( राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ) के नाम से जाना जाता है। RSCIT computer Course एक ऐसा Course है जिसे हर जगह स्वीकार किया जाता है। रोजगार, सरकारी नौकरी के लिए एक वैध कंप्यूटर कोर्स मांगा जाता है। RSCIT को हिंदी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी कहते है।

Who conducts RSCIT Course

RSCIT राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा दिया जाने वाला डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स है। इस Course का Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) के सहयोग से किया जाता है।

Eeligibility for RSCIT/RKCL Course

  • RSCIT Course करने वाले उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • RSCIT Course को करने के लिए 10th उत्तीर्ण होना जरुरी है।

DigiLocker Account Create (RSCIT certificate download in DigiLocker )

Creating DigiLocker account is fast and easy! open this

Link – https://www.digilocker.gov.in/  And SIGN UP

  • Enter full name
  • Enter date of Bith
  • Select Gender
  • Enter Mobile Number
  • Enter Email id
  • Enter Six digit Security Pin

Sign In to your DigiLocker account FOR RSCIT certificate download in Digilocker

  • Enter Mobile Number / Enter AAdhaar card number / Username
  • Enter Security Pin
  • Enter Otp And SignIn

Search RSCIT Document In Digilocker Account

Vardhman Mahaveer Open University, Kota is issuing their Digital awards for the following years, through DigiLocker. These can be pulled by students into their DigiLocker accounts Degree – 2019,2020 | Marksheet – NA | Diploma – 2022,202 | Transcript – NA

  • Select Search Documents
  • Type In Search Box – Vardhman Mahaveer Open University
  • Select – Diploma Certificate – Vardhman Mahaveer Open University, Kota Rajasthan
  • Get your document by entering the required details
  • Enter Name (as per Aadhaar)
  • Enter Registration No. ( learner code )
  • Select Year
  • Enter Get Document

इसके बाद दोबारा आपको Home page पर वापस आना है। Issued Documents पर क्लिक करना है। यहां आप देख सकते है कि आपका RSCIT Certificate , Diploma Certificate के नाम से दिखाई दे रहा होगा। जहा पर आपका Learner code और Vardhman Mahaveer Open University, Kota Rajasthan  दिखाई दे रहा होगा यहां से आप RSCIT certificate download in digilocker कर सकते है। आपका certificate Download हो जाएगा जहां आपको आपकी निम्न Details दिखाई देगी जैसे – Certificate Number, Learner’s Code, Name, Father Name , Percent With date and year, CENTER CODE

RSCIT certificate download in digilocker
RSCIT certificate download in digilocker

Difference between RSCIT certificate download in digilocker and CENTER Certificate

आपका rscit certificate जहां से आपने RSCIT Course किया है। और जो आप Digilocker से Download करेंगे दोनो में थोडा सा अन्तर होता है। आपकी DEtails पुरी same ही होती है। लेकीन जो आप Digilocker से Download करते है। वहां Digilocker का mark दिखाई देता है। लेकिन Digilocker का certificate जो आपने Download किया है वो सभी जगह मान्य होता है।

RSCIT certificate download in digilocker
RSCIT certificate download in digilocker

RSCIT Cour / RKCL certificate की latest न्युज के लिये के लिए

follow this link     https://moragtech.com/category/bank

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *